YoStoWriMo Day-8 बहाना काम न आया "संदीप कहां रह गए तुम..मुझे यहां पहुंचे आधा घंटा हो गया है" जैसे ही संदीप ने आधी नींद में फोन उठाया तो ...... (Read story in caption) "संदीप कहां रह गए तुम..मुझे यहां पहुंचे आधा घंटा हो गया है" जैसे ही संदीप ने आधी नींद में फोन उठाया तो अभिलाष की आवाज फोन पर सुन उसने घड़ी की तरफ देखा तो 6बज रहे थे। वो एकदम से बॉथरूम की ओर भागा। दरअसल उसी ने सुबह अभिलाष के साथ कॉफी हाउस में मिलने का प्रोग्राम बनाया था पर वो खुद भूल गया और लंच के बाद ऐसा सोया कि अभिलाष के फोन से ही उसकी नींद टूटी। "अभिलाष मुझे छोड़ेगा नहीं",मन ही मन उसने सोचा "हां, हां अभिलाष बस पहुंच ही रहा हूं।दरअसल जैसे ही मैं निकलने लगा तो अजय आ गया",कहते हुए उसने फोन रख दिया और जल्दी जल्दी तैयार होने लगा। "अभी आधा घंटा मुझे पहुंचने में लग जायेगा",बाइक स्टार्ट करते हुए वो मन में बुदबुदा रहा था। कॉफी हाउस पहुंच कर वो हेलमेट उतारते हुए जैसे ही उसने सामने देखा तो अभिलाष के साथ अजय भी बैठा हुआ था। " आओ आओ संदीप, यही अजय आ गया था या कोई और" हंसते हुए अभिलाष ने कहा।संदीप को काटो तो खून नहीं और उन दोनों का हंस हंस कर हाल बेहाल हो गया। #yostowrimo #बहानाकामनआया #बूंदे #s_katoch #yqdidi #yqbaba