पहले नारियां पहनती थी आभूषण, लगाती थी काजल और बिंदी, परिधान में जिनके, अग्रज था मर्यादा और सम्मान, मांग में होता था सिन्दूर, जिससे आत्मसाद होते, उनके भगवान तुल्य पति, पर आजकल होता है, ओंठो पर ढेर सारी लालिमा, चेहरे पर फेयर नेस क्रीम, और पैरों में महावर की जगह ली है बदबूदार पेंट ने, परिधान में आई है तन्यता, साथ आये है जीन्स ,टॉप, पैंट जिनसे लड़किया , समझती है खुद को खूबसूरत, जिसे आज का सभ्य समाज , पुकारता है फैशन कहकर ..!! और यह कहकर उपहास उड़ा रहा होता है वो अपने परिधान , संस्कार ,संस्कृति और देश का..।। #नारियाँ#parivesh