किसे दिखाती जो घाव मिले थे, फ़ुरसत में तब कोई नहीं था, किसे बताती जो भाव भरे थे, इत्मीनान से सुनने वाला कोई नहीं था, उन घावों को भर पाना,जाने क्यूं इतना मुश्किल था, उन भावों से भरा मन उसका,जाने क्यूं इतना बोझिल था, तब उस पीड़ा से उबड़ने को दिन रात वो आहें भरती थी, चैन नहीं था एकपल को हरपल वो बैचैन सी रहती थी, एक राह दिखा था उसको,कब कैसे वो उसपे चलने लगी, जख्मों को कुछ शब्द दे दी,नज़्म कुछ वो बुनने लगी, पर उन नज्मों ने तब जाकर आकार लिया, जब उसको Your quote जैसा एक अमूल्य परिवार मिला! शुभजन्मदिवस की असीम शुभकानाएं 🎂😍 ऐसे ही यह app फलते- फुलते आगे बढ़ते रहे और हम सब को यूं ही बांधे रहे😊 ये ऐप नहीं बल्कि एक अलग सा परिवार है जिसमें सिर्फ व सिर्फ प्यार है।♥️ जो इस परिवार से एकबार नाता जोड़ लेता है वो कभी ख़ुदको इससे जुदा नहीं कर सकता। #most_addictive_app✍️🥰 #नवरूप #अनवरत #jhapost सम्पूर्ण योरकोट परिवार को इसके तीसरे जन्मदिवस (28 अगस्त) की हार्दिक शुभकामनाएँ। आप के बिना यह यात्रा सम्भव नहीं थी और न ही आगे हो सकती है। हम आपके स्नेह एवं सहयोग के लिए आभारी हैं। #योरकोटयाराना #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi