तुम्हारा साथ है मुझको भरा पूरा सनातन पर तुम्हारे साथ होना नयन हमेशा कम ही लगता है तुम्हारे साथ आती हैं विपथ ऋतुएं भी रस पग पग तुम्हारे लौट जाने पर ऋतुराज भी विरस सा लगता है सुगर्वित स्वप्न की झांकी तुम्हारी पलक में लय जो आंखें फेर लेते हो तो समूचा गगन बंजर सा लगता है बरसते ही नहीं बादल तृषित चातक धरा हृद पर तुम्हारा रूठ जाना प्राण शरसिंचन सा लगता है तुम्हारा मुस्कुराना और सहज ही अंक भर लेना नेह हिय से लगा लेना नवजीवन सा लगता है तुम्हारा वक्ष रत्नाकर सकल धन धाम है मेरा इन नयनों का पुलिन कुंज सरस मधुबन सा लगता है दिल को न जाने क्यों, हमेशा कम ही लगता है। #कमलगताहै #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #toyou #yqlove #yqlife #yqyouandme