एक पल में सब बिखर जाता है, जब अनजाने में कुछ गलतियाँ हो जाती हैं। इक पल में रिश्ता खत्म हो जाता है, जब रिश्ते में हल्की सी भी दरार जब आ जाती है। कुछ समझ में नहीं आता जब, खुद से कई दूरियाँ हो जाती हैं। #एकपलमें#सबकुछ