Nojoto: Largest Storytelling Platform

To good people he used to bless & still blessing,

To good people
he used to bless & still blessing,
Saying "don't stay here at one place just get lost,
be homeless and may you get displaced"...
Smiling saint only has the clue of his words
rest world remains in dilemma & keep astonishing... संतों की बातों का मतलब तो सिर्फ संत ही जानते हैं...बाबा नानक ने जब ये आशीर्वाद दिया " उजड़ जाओ", वो भी उन लोगों को जिन्होंने उनकी बातों को ध्यान से सुना, उनकी सेवा की, आदर सत्कार किया तो उनके साथी रहे मर्दाना आश्चर्यचकित रह गए बाबा का ये व्यवहार देखकर क्योंकि कुछ दिन पहले ही इसके बिलकुल उलट असभ्य मूर्ख लोगों को वो आशीर्वाद देकर आये थे  "वसदे रहो"...कितनी गहरी बात है ये जब पहली दफ़ा सोची गयी होगी...बुराई को ख़त्म करने का एक तरीका ये भी है कि उसे फैलने ही ना दिया जाए जहां है वहीं की वहीं रह खुद ब खुद समाप्त हो जाए...और अच्छाई विचरित होती रहनी चाहिए, फैलनी चाहिये...अच्छे लोगों का सिर्फ एक जगह रह जाना समाज के लिए उतना ही हानिकारक है जैसे अपने रक्षा के लिए बनाई गयी किसी मिसाइल का खुद के आस पास ही फट जाना...अच्छे लोग भी बहोत खतरनाक हैं यदि वो वो किसी से मिले जुले न और रखें अपना दायरा सीमित...बाबाजी भी जीवन भर विचरते रहे, फैलाते रहे अपना प्रकाश...गुरु नानक जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं...

Still my champion & one of ideal is Guru Gobind Singh jee...I find baba nanak jee as so cute due to his beard and mustaches😊😊

#modishtro #deepakkanoujia #pradhunik #gurunanakjayanti #gurunanakji #sikhgurus 
#ironiesoflife #ironical
To good people
he used to bless & still blessing,
Saying "don't stay here at one place just get lost,
be homeless and may you get displaced"...
Smiling saint only has the clue of his words
rest world remains in dilemma & keep astonishing... संतों की बातों का मतलब तो सिर्फ संत ही जानते हैं...बाबा नानक ने जब ये आशीर्वाद दिया " उजड़ जाओ", वो भी उन लोगों को जिन्होंने उनकी बातों को ध्यान से सुना, उनकी सेवा की, आदर सत्कार किया तो उनके साथी रहे मर्दाना आश्चर्यचकित रह गए बाबा का ये व्यवहार देखकर क्योंकि कुछ दिन पहले ही इसके बिलकुल उलट असभ्य मूर्ख लोगों को वो आशीर्वाद देकर आये थे  "वसदे रहो"...कितनी गहरी बात है ये जब पहली दफ़ा सोची गयी होगी...बुराई को ख़त्म करने का एक तरीका ये भी है कि उसे फैलने ही ना दिया जाए जहां है वहीं की वहीं रह खुद ब खुद समाप्त हो जाए...और अच्छाई विचरित होती रहनी चाहिए, फैलनी चाहिये...अच्छे लोगों का सिर्फ एक जगह रह जाना समाज के लिए उतना ही हानिकारक है जैसे अपने रक्षा के लिए बनाई गयी किसी मिसाइल का खुद के आस पास ही फट जाना...अच्छे लोग भी बहोत खतरनाक हैं यदि वो वो किसी से मिले जुले न और रखें अपना दायरा सीमित...बाबाजी भी जीवन भर विचरते रहे, फैलाते रहे अपना प्रकाश...गुरु नानक जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं...

Still my champion & one of ideal is Guru Gobind Singh jee...I find baba nanak jee as so cute due to his beard and mustaches😊😊

#modishtro #deepakkanoujia #pradhunik #gurunanakjayanti #gurunanakji #sikhgurus 
#ironiesoflife #ironical