हर रोज मिलेगी चुनौती जिन्दगी में, न हार मानों तुम पथ पर डटे रहो! थोड़ा सा तो करना होगा , वक्त के मुताबिक खुद को जो चाहो तुम वो मिले ही तुमको, हो सके ऐसा न हो! आशा निराशा का मेल है जीवन, उम्मीद जीत जाने की तुम किए रहो! हर रोज चलो एक ही कदम ना घबराओ ,ना ही रुको, ना ही थको! मंजिल अक्सर होती है जिद्दी पर ये भी नहीं कि,हासिल ना हो! खेल है जो सफर-ए-जिन्दगी,इसके मझे खिलाड़ी बनो! जिन्दगी संघर्ष है,ना हार मानों डटे रहो! जिद् पकड़ लो जीतने की, उस जिद् पर जीत जाने तक अड़े रहो! राह मिलेगी कंकड़िली पथरीली, ना हो कि,तुम डरके रहो राही तुम चलते रहो..! #Motivation#Nojotohindiwriting# Krishna's Devotees