अब समझोता कर लिया है मैंने इस दर्द से जब तक जियूंगा इसे जीता रहूंगा ज़हर घोलकर तेरी बेवफ़ाई का शराब में मैं पैमाने पर पैमाना पीता रहूंगा कभी मेरी फ़िक्र मत करना हो सके तो किसी से मेरी सलामती का जिक्र भी मत करना क्योंकि अब समझोता कर लिया है मैंने इस दर्द से जब तक जियूंगा इसे जीता रहूंगा जब तक जियूंगा इसे जीता रहूंगा ©Ashwani #समझोता #LostInCrowd