karwachauth Read in caption (करवाचौथ वाला short story) 😊😊😍 करवाचौथ वैसे ये पर्व विवाहिता महिलाएं करती है लेकिन अब कुछ कुंवारी लड़कियां भी मनाती है अपने उनके लिए। पता नहीं मेरी वाली मेरे लिए मनाती होगी कि नहीं पता तभी चलेगा जब वो मिलेगी , लेकिन दिल कहता है कि कोई ना कोई तो होगी जो मेरे लिए करवाचौथ मनाती होगी। अब उस दिन का इंतजार है तब मैं उनसे मिलुंगा और पुछुंगा की क्या तुम भी मेरे लिए करवाचौथ मनाती थी?? और जब मेरी शादी होगी तो करवाचौथ कुछ हटके होगा। जब मेरी वाली आएगी और करवाचौथ मनाएगी और मेरे लिए उपवास रखेगी, मै उस दिन जानबूझकर घर लेट आऊंगा, मेरी पत्नी सज-धजकर तैयार रहेगी और मेरा इंतजार करेगी कि मैं कब घर आऊ। वो मुझे बार बार फोन करेगी कि कहां हो जल्दी घर आओ,