ये जो मिटाना चाहते हो हमे, तुम्हे पहले मेरे हौसले बयान करू क्या? ये जो हवा में इठला रही हो, में भी इस आसमान में उड़ान भरू क्या? आंधियों ने बुझाए है दीपक कई, में किसी बुझती लौ को चिराग बनू क्या? जो हमे बर्बाद करने की साजिश है, कहो तो में भी क़त्ल- ए - आम करू क्या? ये जो खाली काग़ज़ समझते हो हमे, तुम्हारे दफ़न राज़ो की किताब बनू क्या? कितना जलाया है इस दिल को, में भी कभी पत्थर दिल हैवान बनू क्या? ये जो हुस्न का दीदार करवाते हो ज़माने को, तुम कहो तो तुम्हारा परदा बनू क्या? चुप सा कर दिया तुम्हारी जुदाई ने, में भी एक बार धोखेबाज बनू क्या? हमे इतना भी कमज़ोर ना समझ, कहो तो इस कलम से तुम्हे बदनाम करू क्या? #Ryuga_the_lone_warrior