तुमने इश्क़ का बुखार इस कद्र मुझपर चढ़ा दिया, बिन सोचे समझे मैंने तुमपर ऐतबार कर दिया, हिम्मत हुई एक दिन प्यार का इज़हार कर दिया, कितनी लड़कियों को तुम्हारे लिए मैने इनकार कर दिया, मगर जिस दिन तुमने मेरा दिल तोड़ा, इस दुनिया को मैने अस्वीकार कर दिया।। #इश्क़_का_बुखार #ऐतबार #इज़हार #इनकार #अस्वीकार