Nojoto: Largest Storytelling Platform

नवरात्रि का नवाँ दिन को मां दुर्गा के नवाँ स्वरूप

नवरात्रि का नवाँ दिन को मां दुर्गा के
नवाँ स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से
पूजा की जाती हैं देवी मां को भोग में हलवा-पूड़ी,
खीर का भोग लगाया जाता है और कन्या पूजन
किया जाता हैं, पुराणों के अनुसार भगवान
भोलेनाथ ने भी सिद्धिदात्री की कृपा से ही
समस्त सिद्धियों को प्राप्त की थी 
उपासना और तपस्या करके ही आठों सिद्धियां
प्राप्त की थी। इसी कारण भगवान शिव का आधा शरीर
नारी का हो गया था और वे अर्धनारीश्वर कहलाए।
मां दुर्गा का यह रूप अत्यंत शक्तिशाली है
क्योंकि यह शक्ति सभी देवी देवताओं के तेज से
प्रकट हुई हैं। ऐसा कहा जाता है कि 
दैत्य महिषासुर का वध भी मां सिद्धिदात्री ने
ही किया था ...

©R.S.Meghwal
  #Nawan #worshiped  #siddhidatri  #worshiped  #Pudding  #Penance #Penance  #extremely  #Mahishasur