Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी प्यारी दोस्तनी हा-हा

                        मेरी प्यारी दोस्तनी

हा-हा 😁 ! मेरी प्यारी दोस्तनी ! कैसी हो ? कहाँ हो ? क्या कर रही हो ?  🙃जानता हूँ ये सवाल तुम्हें बिल्कुल पसंद नहीं है।
                
             मैं जब भी ये बोलता तुम अज़ीब सा मुँह 😏बना के अपनी मुस्कान को टेड़ी 👻कर के कहती रोज़ तो मिलते हो दिन भर मुझे देखते रहते हो फिर ये बकवास क्यों ?🙄

             बचपन से हम दोस्त थे और तुम मेरी दोस्तनी ! मैं आज भी अपने छोटे स्कूल के चपरासी को दुआएं देता हूँ -    😇 
            
           उस दिन तुम क्लास से बहुत देर से निकलीं थी मेरी टेंशन के मारे जान निकल रही थी 😨 मैं चपरासी को चकमा देके स्कूल के अंदर वापिस भागता हुआ आया और  क्लास के बहार पहुँचा ही था 🤗
        
 कि तुम बाहर निकल आई हाय क्या लम्हां था।😍
         
        आज तक याद है वो मुझे और पीछे से वो कम्बख़त चपरासी आ के बोला लो आ गई तेरी दोस्तनी। 😶
      
       चव्वनी भर के बच्चे अभी से दोस्त दोस्तनी बन गए👺। उसने एक बार कहा था पर उस दिन से तू बन गई मेरी दोस्तनी।😇
    
मैं यहाँ स्वर्ग मैं हूँ 😳can u believe that  हा हा हा । हँस मत यार प्ल्ज़। वैसे मुझे खुद  हँसी आती है इस बात पे तो।

              पता मेरी दोस्तनी जब मैं ऊपर आया तो मैंने सोचा अपना नरक तो पक्का 🤓। चित्रगुप्त टाइप के कोई sir ji बैठे थे मेरा नम्बर आया तो बोले स्वर्ग । 😱
      
     मैंने पूछा कोई गलती कर दी होगी आपने वो बोले नहीं स्वर्ग पक्का। 
 
      मैंने संदेह वाली नज़रों से उनको देखा 🤨और बोला यहाँ का सॉफ्टवेयर खराब है क्या ? मैं स्वर्ग में कैसे ? कोई गलती हो गई होगी । 
    
    तब वो बोले तुम रोज़ मंदिर जाते थे पर मैं तो उससे मिल सकूँ इस चक्कर में अपनी दोस्तनी के पीछे -पीछे जाता था ।🤫
    
      कभी भगवान से कुछ नहीं मांगा । वो बोले तुम हमेशा सच बोलते थे मैं कहाँ बोलता था वो तो दोस्तनी पकड़ जाती थी या फिर मेरा हाथ अपने सर पर रख के सच बुलवा लेती थी। 🙆‍♀

Sir ji बोले तुम्हारी दोस्तनी ने हमेशा तुम्हारे लिए ही प्रार्थना करती थी कि मेरे सारे पुण्य इसे दे देना ......... और इसके सारे पाप मेरे ।😶............
       
       क्या तुझे पहले से पता था कि मैं मरने वाला हूँ ,तुझसे पहले।😢
  
      हाय्य्य् । फिर क्या उस वक़्त मन तो कर रहा था कि तेरी पीठ पे जोर से एक मुक्का मार दूँ जैसे हमेशा मारता था। हा -हा हा😜😜😜

To be continued.......

©️✍️ सतिन्दर 
06.02.18 story
                        मेरी प्यारी दोस्तनी

हा-हा 😁 ! मेरी प्यारी दोस्तनी ! कैसी हो ? कहाँ हो ? क्या कर रही हो ?  🙃जानता हूँ ये सवाल तुम्हें बिल्कुल पसंद नहीं है।
                
             मैं जब भी ये बोलता तुम अज़ीब सा मुँह 😏बना के अपनी मुस्कान को टेड़ी 👻कर के कहती रोज़ तो मिलते हो दिन भर मुझे देखते रहते हो फिर ये बकवास क्यों ?🙄

             बचपन से हम दोस्त थे और तुम मेरी दोस्तनी ! मैं आज भी अपने छोटे स्कूल के चपरासी को दुआएं देता हूँ -    😇 
            
           उस दिन तुम क्लास से बहुत देर से निकलीं थी मेरी टेंशन के मारे जान निकल रही थी 😨 मैं चपरासी को चकमा देके स्कूल के अंदर वापिस भागता हुआ आया और  क्लास के बहार पहुँचा ही था 🤗
        
 कि तुम बाहर निकल आई हाय क्या लम्हां था।😍
         
        आज तक याद है वो मुझे और पीछे से वो कम्बख़त चपरासी आ के बोला लो आ गई तेरी दोस्तनी। 😶
      
       चव्वनी भर के बच्चे अभी से दोस्त दोस्तनी बन गए👺। उसने एक बार कहा था पर उस दिन से तू बन गई मेरी दोस्तनी।😇
    
मैं यहाँ स्वर्ग मैं हूँ 😳can u believe that  हा हा हा । हँस मत यार प्ल्ज़। वैसे मुझे खुद  हँसी आती है इस बात पे तो।

              पता मेरी दोस्तनी जब मैं ऊपर आया तो मैंने सोचा अपना नरक तो पक्का 🤓। चित्रगुप्त टाइप के कोई sir ji बैठे थे मेरा नम्बर आया तो बोले स्वर्ग । 😱
      
     मैंने पूछा कोई गलती कर दी होगी आपने वो बोले नहीं स्वर्ग पक्का। 
 
      मैंने संदेह वाली नज़रों से उनको देखा 🤨और बोला यहाँ का सॉफ्टवेयर खराब है क्या ? मैं स्वर्ग में कैसे ? कोई गलती हो गई होगी । 
    
    तब वो बोले तुम रोज़ मंदिर जाते थे पर मैं तो उससे मिल सकूँ इस चक्कर में अपनी दोस्तनी के पीछे -पीछे जाता था ।🤫
    
      कभी भगवान से कुछ नहीं मांगा । वो बोले तुम हमेशा सच बोलते थे मैं कहाँ बोलता था वो तो दोस्तनी पकड़ जाती थी या फिर मेरा हाथ अपने सर पर रख के सच बुलवा लेती थी। 🙆‍♀

Sir ji बोले तुम्हारी दोस्तनी ने हमेशा तुम्हारे लिए ही प्रार्थना करती थी कि मेरे सारे पुण्य इसे दे देना ......... और इसके सारे पाप मेरे ।😶............
       
       क्या तुझे पहले से पता था कि मैं मरने वाला हूँ ,तुझसे पहले।😢
  
      हाय्य्य् । फिर क्या उस वक़्त मन तो कर रहा था कि तेरी पीठ पे जोर से एक मुक्का मार दूँ जैसे हमेशा मारता था। हा -हा हा😜😜😜

To be continued.......

©️✍️ सतिन्दर 
06.02.18 story