नाज़ुक हालत है लोग दाने दाने को मोहताज है। कितनी विषम परिस्थिति, कैसा हुआ हमारा आज है। फिर भी सब साथ है पर कुछ का अपना मिजाज है। उनके हिसाब से गलती उसकी है जिसके सर ताज है। चलो मान लिया कि ये सभी विपक्ष के कामकाज है। पर शर्म की बात है उनके लिए जिन्होंने उठाई ये आवाज़ है। शायद यही वक्त है देखने का कौन साथ है कौन दगाबाज है। - आलोक कुशवाहा #alone #lockdowm #corona_time #stay–home😊 #staysafe🙏