Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू मिला और बिछड़ गया तेरा साथ लम्हों में बीत गया

तू मिला और बिछड़ गया 
तेरा साथ लम्हों में बीत गया
मगर ये सांसे ना चले बिन तेरे नाम के 
धड़कने भी धड़कती है तेरे अहसास से
मैंने ना जाना था साथ हमारा छूट जाएगा
तेरे संग बीते लम्हों का किस्सा इतना कम हिस्से आएगा
फासलों के रिश्तों का अफसाना हमारा होगा
छोड़ जाने का ना कोई बहाना होगा
तू नहीं तेरी यादों को डोर से जुड़े है
तुम छोड़ गए आज भी वही हम खड़े है
तेरे संग बीते हर लम्हे को जहन में अपने सहेजा है
तेरी जरूरत थी मुझे आज दिल में तू रहता है
जो ना होता तुम्हे खुद इतना गुरुर ,
आज भी साथ होते हम जरूर
जो तू वक्त रहते लौट आता ,फासलों में बीते पलों की मरम्मत फिर भी कर लेती
दुरियों की दरारें फिर भी भर देती
अब वक्त वो बीत गया यादों के निशां दे गया 
पर दिल कसक अब भी बाकी है, तू नहीं तो तेरी यादें ही काफी है..

©kavya soni
  #retro tera #sath #Lamho  me bit Gaya
sujalsoni4767

kavya soni

Silver Star
New Creator

#retro tera #sath #Lamho me bit Gaya #कविता

463 Views