Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे अपने टीचर से कहना है कि गुरु ने अज्ञान का अंध

मुझे अपने टीचर से कहना है कि गुरु ने अज्ञान का अंधकार मिटाकर ज्ञान का दीपक जलाया है
सही क्या, गलत क्या इस बात को हमे बार-बार समझाया है

करते हैं  गुरुओं के चरणों में हर दिन शत शत नमन
जिन्होने जीवन की सही परिभाषा को बताया है 

नहीं जानते थे पढ़ना, लिखना और सही से बोलना भी 
आज कलम को पकड़ने और लिखने का हुनर भी इन्ही से आया है 

आता नहीं था हमे ज़िन्दगी जीने का सही तरीका
ज़िन्दगी जीने का सही मतलब भी हमे सिखाया है

उन सभी गुरुओं के हम शुक्रगुज़ार है जिनसे
हम ने सही रास्तों को अपनाकर गलत रास्तों को हटाया है 
~~Dimple Panchal #Happyteacher'sday
मुझे अपने टीचर से कहना है कि गुरु ने अज्ञान का अंधकार मिटाकर ज्ञान का दीपक जलाया है
सही क्या, गलत क्या इस बात को हमे बार-बार समझाया है

करते हैं  गुरुओं के चरणों में हर दिन शत शत नमन
जिन्होने जीवन की सही परिभाषा को बताया है 

नहीं जानते थे पढ़ना, लिखना और सही से बोलना भी 
आज कलम को पकड़ने और लिखने का हुनर भी इन्ही से आया है 

आता नहीं था हमे ज़िन्दगी जीने का सही तरीका
ज़िन्दगी जीने का सही मतलब भी हमे सिखाया है

उन सभी गुरुओं के हम शुक्रगुज़ार है जिनसे
हम ने सही रास्तों को अपनाकर गलत रास्तों को हटाया है 
~~Dimple Panchal #Happyteacher'sday
dimplelohar4873

Dimple Lohar

New Creator