मुझे अपने टीचर से कहना है कि गुरु ने अज्ञान का अंधकार मिटाकर ज्ञान का दीपक जलाया है सही क्या, गलत क्या इस बात को हमे बार-बार समझाया है करते हैं गुरुओं के चरणों में हर दिन शत शत नमन जिन्होने जीवन की सही परिभाषा को बताया है नहीं जानते थे पढ़ना, लिखना और सही से बोलना भी आज कलम को पकड़ने और लिखने का हुनर भी इन्ही से आया है आता नहीं था हमे ज़िन्दगी जीने का सही तरीका ज़िन्दगी जीने का सही मतलब भी हमे सिखाया है उन सभी गुरुओं के हम शुक्रगुज़ार है जिनसे हम ने सही रास्तों को अपनाकर गलत रास्तों को हटाया है ~~Dimple Panchal #Happyteacher'sday