Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे मुरलीवाले! तेरी मुरली की धुन पर ये सारा जग धिरक

हे मुरलीवाले! तेरी मुरली की धुन पर ये सारा जग धिरक जाए।।
एक बार सुने जो इस धुन को मंत्रमुग्ध हो जाए।। सुप्रभात सभी को 🙏🙏😁😁🙏🙏

दुखों से जो ठोकर खाई ना होती
तुम्हारी याद प्रभु जी आई ना होती
जगाते ना यदि तुम निज ज्ञान द्वारा
तो फिर हमसे कोई भलाई ना होती
हे मुरलीवाले! तेरी मुरली की धुन पर ये सारा जग धिरक जाए।।
एक बार सुने जो इस धुन को मंत्रमुग्ध हो जाए।। सुप्रभात सभी को 🙏🙏😁😁🙏🙏

दुखों से जो ठोकर खाई ना होती
तुम्हारी याद प्रभु जी आई ना होती
जगाते ना यदि तुम निज ज्ञान द्वारा
तो फिर हमसे कोई भलाई ना होती