दर्द गूंजता रहता है ये रात भी वीरान है,फिजा़एं भी ख़ामोश हैं, ऐसे में जब भी मुझे कोई आहट सुनाई देती है परस्पर तेरे आने की मन में आस जगा देती है खुशी से दौड़ कर जब दरवाजा़ खोलता हूं मैं और पूछता हूं ," कि यहां कौन है "? जवाब में हर बार मुझे बस मेरे दर्द की गुंजन सुनाई देती है। -Rai | @the_soul_inked_shayari #रातकाअफसाना