Hindi quotes on Happiness भलाई करना कर्तव्य नहीं, आनंद है, क्योंकि वह तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख की वृद्धी करता है। कर्म न करने से, कर्म करना श्रेष्ठ है। कोई भी अपने लिये आलसी होने की और मुर्ख होने की योजना नही बनाता। ये सारी चीजे तो तभी होती है जब आपके पास कोई योजना नही होती है। आपके और आपके सपनो के बिच यदि कोई खड़ा है तो वह कोशिश करने की इच्छा और संभवता पर विश्वास ना होना है। चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है और इसी से आपके ज़िन्दगी का महत्त्व निर्माण होता है। – उल्लू को दिन में नहीं दीखता, कौवे को रात में नहीं दीखता, लेकिन कमी ऐसा अन्धा होता है जिसे न दिन में सूझता है, न रात में। प्रत्येक कार्य अपने समय पर होता है, जैसे पौधों में फूल और फल अपने समय पर आते हैं। – सफलता पाने के रास्ते में आपकी सफल बनने की इच्छा आपके असफल होने के डर से कई गुना बडी होती है। जिन्दगी खुद को ढुंढने में नही बल्कि जिन्दगी तो खुद को बनाने में है। हम चीजो को उस तरह से नही देखते जिस तरह से वे है बल्कि हम चीजो को उस तरह से देखते है जिस तरह के हम है। #NojotoQuote