Nojoto: Largest Storytelling Platform

"लोग हमेशा मुझसे पूछते है क्यों पीते हो इतना ????

"लोग हमेशा मुझसे पूछते है 
क्यों पीते हो इतना ??????

हा मैं ,कभी कभी पीता हु उसको भुलाने के लिए,
कभी कभी पीता हु, खुद को मिटाने के लिए ।
कभी पीता हु, खुद के  आशु छिपाने के लिए ,
कभी पीता हु सुकून के दो पल बीताने के लिए 
कभी कभी पीता हु,इस जिंदगी से दूर जाने के लिए 
कभी पीता हु उसके दिए खत जलाने के लिए ,
कभी पीता हु इस दुनिया को आजमाने के लिए।
कभी कभी पीता हु चैन भरी नींद सो जाने के लिए, 
कभी पीता हु,उसकी यादो, उसके ख्वाबो से पीछा छुड़ाने के लिए
हा मै पीता हु अपने आप मे अपना एक नया आशिया बसाने के लिए, 
हा मैं,हर रोज पीता हु, इस जहां से हँसते हुए रुखसत हो जाने के लिये।      ""आशीष"" #nojotohindi #nojotopoetry #nojotovideo #nojotomisic #shayri #love #sad #poetry #poems
"लोग हमेशा मुझसे पूछते है 
क्यों पीते हो इतना ??????

हा मैं ,कभी कभी पीता हु उसको भुलाने के लिए,
कभी कभी पीता हु, खुद को मिटाने के लिए ।
कभी पीता हु, खुद के  आशु छिपाने के लिए ,
कभी पीता हु सुकून के दो पल बीताने के लिए 
कभी कभी पीता हु,इस जिंदगी से दूर जाने के लिए 
कभी पीता हु उसके दिए खत जलाने के लिए ,
कभी पीता हु इस दुनिया को आजमाने के लिए।
कभी कभी पीता हु चैन भरी नींद सो जाने के लिए, 
कभी पीता हु,उसकी यादो, उसके ख्वाबो से पीछा छुड़ाने के लिए
हा मै पीता हु अपने आप मे अपना एक नया आशिया बसाने के लिए, 
हा मैं,हर रोज पीता हु, इस जहां से हँसते हुए रुखसत हो जाने के लिये।      ""आशीष"" #nojotohindi #nojotopoetry #nojotovideo #nojotomisic #shayri #love #sad #poetry #poems