Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा अतीत मुझे जीने कि राह दिखाता है हर पल में च

मेरा अतीत मुझे 
जीने कि राह दिखाता है 
हर पल में चलू सच के पथपर 
यही सिख सिखाता है 

दूर किये अतीत ने मेरे  
जीवन के अंधियारे 
अब उगा है सूरज जीवन में 
रोशन हुए मेरे सवेरे   

यारों अतीत हमें समझाता है 
क्यूँ अंधकार में डूब जाता है 
अंधियारे में दिखता है वो सितारा 
जो आसमान को चमकाता है 

अतीत करता जहन में 
मेरे शोर है 
कल था तू सेहमासा 
आज कुछ और है 

अतीतसे ही बनती है 
अपनी पहचान  
कितना भी जिओ वर्तमान में 
मर कर रह जाता ही है 
अतीत का नामों निशान 

ज्योती किरतकुड़वे (साबले)
- jkshayar

©Jk #Past 
#मेराअतीत
#अतीत 
#अतीतकेपन्ने 
#JKpoetess 
#hindi_poem 
#Hindi 
#motivate
मेरा अतीत मुझे 
जीने कि राह दिखाता है 
हर पल में चलू सच के पथपर 
यही सिख सिखाता है 

दूर किये अतीत ने मेरे  
जीवन के अंधियारे 
अब उगा है सूरज जीवन में 
रोशन हुए मेरे सवेरे   

यारों अतीत हमें समझाता है 
क्यूँ अंधकार में डूब जाता है 
अंधियारे में दिखता है वो सितारा 
जो आसमान को चमकाता है 

अतीत करता जहन में 
मेरे शोर है 
कल था तू सेहमासा 
आज कुछ और है 

अतीतसे ही बनती है 
अपनी पहचान  
कितना भी जिओ वर्तमान में 
मर कर रह जाता ही है 
अतीत का नामों निशान 

ज्योती किरतकुड़वे (साबले)
- jkshayar

©Jk #Past 
#मेराअतीत
#अतीत 
#अतीतकेपन्ने 
#JKpoetess 
#hindi_poem 
#Hindi 
#motivate
jyotikiratkudve6114

Jk

Bronze Star
New Creator