मेरा अतीत मुझे जीने कि राह दिखाता है हर पल में चलू सच के पथपर यही सिख सिखाता है दूर किये अतीत ने मेरे जीवन के अंधियारे अब उगा है सूरज जीवन में रोशन हुए मेरे सवेरे यारों अतीत हमें समझाता है क्यूँ अंधकार में डूब जाता है अंधियारे में दिखता है वो सितारा जो आसमान को चमकाता है अतीत करता जहन में मेरे शोर है कल था तू सेहमासा आज कुछ और है अतीतसे ही बनती है अपनी पहचान कितना भी जिओ वर्तमान में मर कर रह जाता ही है अतीत का नामों निशान ज्योती किरतकुड़वे (साबले) - jkshayar ©Jk #Past #मेराअतीत #अतीत #अतीतकेपन्ने #JKpoetess #hindi_poem #Hindi #motivate