सुनो ना, चांद तारे तोड़कर लाने की बात नही करेंगे, क्यों ना हम जिंदगी भर साथ चलने की बात करें, तुम मुस्कुराया करोगे तो मैं भी तुम्हारे साथ मुस्कुराया करूंगी, थोड़ा वक्त अपना तुम भी देने की कोशिश करना, मैं भी अपना कीमती वक्त तुम्हे दिया करूंगी, तुम्हारे होने से मुझमें नूर होगा, क्या तुम्हे मेरा ये पैगाम मंजूर होगा?? अगर हो मेरा पैगाम मंजूर तो थोड़ा कोशिश करना हाथ थामने की, फिर साथ निभाना मेरा ज़िम्मा होगा 😊 #दिव्या भंडारी ©Divya Bhandari #Stars&Me