"कोई भी रिश्ता तभी कायम रहता हैं, जब निभाने की चाह दोनो तरफ से हो। रिश्ता मंजिल तक तभी पहुँचता है, जब सफर पर एक दूसरे का साथ हो। उतार चढाव ज़िंदगी का हिस्सा है, जो डटकर खड़ा रहे वही साथी सच्चा हैं " #ekdusrekasaath