जो भारत मां को दिल में रख कर सरहद पर तैनात रहे.. कि जो घर की मां को छोड गए सरहद पर तैनात रहे.. कि अोकात नहीं उन कायरो कि की सरहद पर प्रहार करे तो राहो में चलते वीरो पर कायरो जैसा प्रहार किया.. चलती हुई बस मै कायरो ने विस्फोटक भिड़ा दिया .. बस में भिड़े विस्फोटक से छिली -बिल्ली भारत मां के लाल हुए .. कि कल भारत मां का आंचल उजाडॉ इस्त्री का घर बार गया ... उन कायरो की साजिश से.. बच्चे का संसार गया..