अवसरर्वाद का ज़माना है मेरे भाई मोदी जी से मिलना एक सपना है सभी उनसे मिलना हाथ मिलाना चाहते है पर ये मुमकिन नहीं हो पाता शायद मै ता उम्र उन से नहीं मिल पाऊ पर मेरा सपना है कि एक दिन मै उनसे जरूर मिलूँगी मै कोशिश हरदम करुँगी, एक लड़की metro मे बैठी थी अपनी माँ के साथ अचानक मोदी जी आ गये अपने काफिले के साथ survey करने, लड़की ने बिना हिचकिचाऐ उनसे बात की उनसे हाथ मिलाया, सेल्फी तक ले ली ये होता है अवसर दोस्तों, ये वक्त आपका अवसर है उसे जाया ना करो, कर्म करो फल मिलेगा ही, आपके सपने अचानक पूरे हो जाऐगे पता भी नहीं चलेगा पर आप अपने लक्ष्य की तरफ देखे अपना ध्यान दूसरों से jealousy, राग द्वेष मे लगा रहे हो अरे आप लोगो को कितना अच्छा plateform दिया है nojoto ने क्यों नहीं अपनी तरफ ध्यान देते और अच्छे लेखक, कवि और कलाकार बनते, आप किसी से गुस्सा हो उसके कंधे सर रख रो रहे हो कल किसी और के सामने रोओगे, ऐसा क्यों करते हो अभी अवसर है उसे ना गवाओ कुछ बन कर दिखाओ अपने माता पिता, दोस्तों और देश का सिर गौरव से ऊंचा करो!! ©POOJA UDESHI #अवसरवादी #अवसर #changetheworld