तुम खूबसूरत हो, क्यूं किसी के लिए सज रही हो तुम क्यूं किसी के नखरे उठा रही हो तुम क्यूं किसी से उम्मीद लगाएं बैठी हो तुम क्यूं इतनी घबराई हो तुम अपने दिल में झांको और कहो ....... खुद से तुम खूबसूरत हो ना ज़रूरत है किसी के दिलासे की ना ज़रूरत है किसी के तारीफ़ की ना जरूरत है किसी की एहसान की अपने अंदर एहसास जगाओ आईने में देखो मुस्कुराओ और कहो ............खुद से तुम खूबसूरत हो क्यूं ऐसी नादानियां करनी अब किसी लिए क्यूं अपनी कमी को छुपानी किसी के लिए क्यूं अपने दिल में इतना डर है किसी के लिए जैसे भी हो संभल जाओगी अब कह दो सब से मुझे किसी जरूरत नहीं अपने दिल में झांको और कहो .........खुद से तुम खूबसूरत हो रंग सांवला मिरी किस्मत कद है छोटी मिरी किस्मत चश्मिश हूं मैं मिरी किस्मत मोटी हूं मैं मिरी किस्मत जैसी भी हूं अपने पापा की लाडली हूं मैं अब कह दो सब से मुझे किसी जरूरत नहीं आईने में देखो मुस्कुराओ और कहो .............खुद से तुम खूबसूरत हो ©MM Mumtaz #Kaho #khubsurat #Ishq_ibaadat #ThreeMagicalWord #L♥️ve #Dailychallenge #dailymotivation #Life❤