बड़ी तीरगी है जीवन में मेरे बस थोड़ी सी रोशनी ला दो ना बड़े दिन हो गए मुस्कुराई नहीं मै जाकर कही से खुशी ला दो ना झूलस गई हूँ इस तन्हाई के तम में जाकर कहीं से ताजगी ला दो ना गुम है कहीं वो सितारा दिवस का रातों का ही सही चांँदनी ला दो ना बिरहा गीत में डूबी रहती है अधरे प्रीतम प्रीत की रागनी ला दो ना ©®प्रभा देवी आभा🖋️ 22.08.2020 #तीरगी #lovebreakers #love #prabha_ki_kavitayen #ShiningInDark