Prat 2 मेरे लिये क्या हो तुम मेरे दिल का ताज हो तुम, मेरे प्यार का नाज़ हो तुम, मेरे आंसुओ के मोती हो तुम, मेरी बातों के लफ्ज़ हो तुम, मेरे प्यार की सूरत हो तुम, मेरे दिल में बसी प्यार की मुरत हो तुम, ✍️SHAYAR VISHAL PIYAJI✍️ मेरी जिंदगी की अधूरी प्यास हो तुम, जो पूरी हो जाए वो आस हो तुम, मेरा हँसना हो तुम, मेरा रोना हो तुम, मेरा मरना हो तुम, मेरा जीना हो तुम, बस तुम ही तुम हो सबकुछ मेरा, फ़िर भी तुम्हें कैसे बताऊँ पिया, मेरे लिये क्या हो तुम! #दिल #ताज #प्यार #नाज़ #आँसू #मोती #बात #बातों #लफ्ज़ #सूरत #मुरत #जिंदगी #अधूरी #प्यास #आस #हँसना #रोना #मरना #जीना #trend #shayar ki #shayari