आजकल उससे बात नहीं करता शायद, इस ख़्याल से की उसे एहसास होगी मेरी मोहब्बत पर क्या सच में एहसास होगा उसे बिन बताए, बिन जताए.. दिल कह रहा है.. उसे एहसास इस क़दर होगा की एक नायाब कहानी लिखी जाएगी पन्नों पे नहीं उड़ते बादल में निखरते शबनम में चमकते सितारों में... उसे एहसास तो हो रहा होगा.. बेशक, एहसास हो रहा होगा.. ©सूरज #kumar_suraj #shayari #poetry