एक दीवाली एसी भी कार्तिक पूर्णिमा की रात है आई, संग दीपावली का त्योहार है लाई.. मिलकर बाटेंगे हमसब खुशियाँ, आओ इस बार करते है हम कुछ नया.. धनतेरस के दिन हम घरो को सजायेंगे, वंदनवार द्वारे पर लगाकर गणेश-लक्ष्मी घर लाएंगे, खुद के कपड़े न खरीद करके गरीबो को कपड़ें दिलायेंगे, गले लगाकर यारोँ को दिलों से द्वेष हम मिटाएंगे, दीया और बाती जलाकर अंहकार रूपी अंधकार मिटायेंगे, दीपावली का त्योहार हम मनाएंगे दीपक की रोशनी की तरह जगमगाएंगे, लक्ष्मी की कृपा यूहीं बरसाती रहे आपपर इश्वर से हम यही मनोकामना मनाएंगे खुशियों के दीप जलायेंगे, मिलजुल यह त्यौहार मनायेंगे आओ यारोँ नाचे-गायें घूम धड़ाके खूब मचाए, ऊँच – नीच की दीवारें गिराए वातावरण को ध्यान मे रखकर बंब,पटाखों फुलझड़ी को न बजाऐं, प्रदूशण रहित त्योहार मनाये आओ यारोँ हर्ष और उल्लास के साथ मिलकर हमसब दीपावली का त्योहार मनाये.. -रोली रस्तोगी ©roli_1312 "एक दिवाली एसी भी" हम सब हर साल दीवाली मनाते है,हर त्यौहार का एक अलग रंग होता है, एक अलग ही नूर होती है ,दीवाली पर एक छोटी सी पेशकश...और साथ ही. सभी को दीवाली की ढेर सारी शुभकामनाएँ..! #happydiwali #subhdeepawali #diwalivibes #nojotohindi #festivaltime #nojotowriteups #lovewritting