Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपेक्षाओ का बोझ ढोते बच्चे किताबो के पुलंदे तले दब

अपेक्षाओ का बोझ ढोते बच्चे
किताबो के पुलंदे तले दबे बच्चे
तर्क-वितर्क में उलझे बच्चे
अविकसित दिमाग से जूझते बच्चे
अबोधवय में अर्जित ज्ञान
ये तो नहीं कुशाग्रता की पहचान
क्या ये बन तो नहीं रहे  रोबोट
स्वकेन्द्रित होते बच्चे.
संस्कारो से इनका वियोग तो नहीं,
क्या ये आधुनिकता नाम का रोग तो नहीं?

©Kamlesh Kandpal
  #Apeksha