ख़्वाबों से कुछ ऐसे दिल लगा बैठे, की अपनी हकीकत पे शक कर बैठे, उन्हें हर दर्द का मरहम समझ बैठे, पता नही क्यों उन्हें मज़हब बना बैठे? उन्हें खुदा समझ कर दुआ मांग बैठे पता नही क्यों इश्क़ पे ऐतबार कर बैठे? उन्हें जिगर का टूकड़ा बना बैठे पता नही क्यों उन्हें फिरदौस समझ बैठे? -Manku Allahabadi फिरदौस #pyaar #फिरदौस #firdaus #ishq #pyaar #mohabbat