कई बार मौन वह सब कह देता है, जो शब्द चाहकर भी नहीं कह पाता। कई बार मौन इतना कुछ कह देता है, कुछ कहने-सुनने को नहीं रह जाता।। मौन को शायद शब्द नहीं जता सकता, मौन को शायद मौन भी नहीं बता सकता। #yqmaun #yqshabd #yqjataana #yqkahana #yqbatana #yqsaumitr