दोहा छंद "श्राद्ध-पक्ष" श्राद्ध पक्ष में दें सभी, पुरखों को सम्मान। वंदन पितरों का करें, उनका धर सब ध्यान।। रीत सनातन श्राद्ध है, इस पर हो अभिमान। श्रद्धा पूरित भाव रख, मानें सभी विधान।। द्विज भोजन बलिवैश्व से, करें पितर संतुष्ट। उनके आशीर्वाद से, होते हैं हम पुष्ट।। पितर लोक में जो बसे, करें सदा उपकार। बन कृतज्ञ उनके सदा, प्रकट करें आभार।। हमें सदा मिलता रहे, पितरों का वरदान। भरे रहें भंडार सब, हों हम आयुष्मान।। बासुदेव अग्रवाल 'नमन ©Basudeo Agarwal #दोहा_छंद #नमन_छंद