गर्मी में शाम को सूरज का ढलना और चांद का बाहर निकलना बड़ा अच्छा लगता है हमारा गली से निकलना और और उनका छत पर टहल ना मानौ चांद को देखकर तारों का निकलना बड़ा अच्छा लगता है ठंडी हवा का झोंक चलना उनको देखकर हमारे दिल को तसल्ली मिलना बड़ा अच्छा लगता है जब यह दिन ढलता है तो क्या खूब लगता है जब यह दिन ढलता हैं