Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज अमृता गर जिंदा होती तो कहती चलो मंटो से मिल आ

आज अमृता गर जिंदा होती 
तो कहती 
चलो मंटो से मिल आएँ
सुना है करतारपुर से नई कोई राह  निकली है 

चलो उस दर्द पर मिलकर मरहम लगाएँ
जो जलजलों के पैर के जानिब मिले थे 
लाहौर सहलाए
अम्रतसर नहलाए
सुना है करतारपुर से नई कोई राह निकली है

खोल दे चल कर सतलज की नावों कों
हथेलियाँ लीपें झेलम के गाँवों को 
टोबा टेक सिंह जा कर 
जी को टहलाएँ
सुना है करतारपुर से नई कोई राह  निकली है #NojotoQuote करतारपुर 
#hindinama #kavishala #kartarpur #skand
आज अमृता गर जिंदा होती 
तो कहती 
चलो मंटो से मिल आएँ
सुना है करतारपुर से नई कोई राह  निकली है 

चलो उस दर्द पर मिलकर मरहम लगाएँ
जो जलजलों के पैर के जानिब मिले थे 
लाहौर सहलाए
अम्रतसर नहलाए
सुना है करतारपुर से नई कोई राह निकली है

खोल दे चल कर सतलज की नावों कों
हथेलियाँ लीपें झेलम के गाँवों को 
टोबा टेक सिंह जा कर 
जी को टहलाएँ
सुना है करतारपुर से नई कोई राह  निकली है #NojotoQuote करतारपुर 
#hindinama #kavishala #kartarpur #skand
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator