Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां हमने आत्मसात किया है, तुम्हारे अहिंसा से अ हटा

हां हमने आत्मसात किया है,
तुम्हारे अहिंसा से अ हटा कर
सत्य के प्रयोग में 
अ-सत्य मिला कर,
ग्रामोदय को शहरों में चला कर
नमक सत्याग्रह को 
आयोडीन युक्त कर
नेताओं के वेतन को करमुक्त कर
बांस के जंगल को काट दिया है,
बांसुरी को गढ़ों में पाट दिया है!
तुम्हारे ऐनक के शीशों को साफ किया है
एक पर स्वच्छ 
दूसरे पर भारत दिया है
आप कहते है!
क्या  काम क्या बात किया है
अरे! हमने 
फकीरी आत्मसात किया है..
.............................,................
@shubhendra

©Shubhendra Jaiswal
  #शुभाक्षरी #असत्य #फकीरी