प्रकृति ने मुझे स्त्री बनाया⚘ इसके लिए मैं प्रकृति का धन्यवाद करती हूं🙏 मैं स्त्री हूँ मैं गर्व से कहती हूँ मुझे अपने होने में गर्व है,,,, मैं चंचल शोख हंसी माधुर्य प्रेम दया से परिपूर्ण हूँ,,,, मैं सौंदर्य,मैं त्याग,मैं राग,मैं संसार की उत्पत्ति हूँ मैं शांत जल से ज्वाला,,,, कोमल नाजुक से साहसी शौर्य वान हूँ,,, मैं प्रकृति,मैं नदी,मैं सागर,मैं पर्वत,मैं पहाड़,मैं पूर्ण ब्रह्मांड हूँ मैं एक अंकुरित बीज से पेड़ हूँ,,,मैं फलदार वृक्ष हूँ,,,,