Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिन तेरे :- बिन तेरे ज़िंदगी का गुज़ारा न होगा, इ

बिन तेरे :-

बिन तेरे ज़िंदगी का गुज़ारा न होगा,
इश़्क किसी और से दुबारा न होगा।

चाहा है तुम्हें ! चाहत से भी ज़्यादा!
सिवा तेरे सनम!कोई प्यारा न होगा।

हक़ है मेरा तुझपे! और-तेरा मुझपे!
तू चाहे किसी को! ये गवारा न होगा।

फ़रेब की चाशनी में न किरदार डूबा,
चश्म-ए-आब हूं!क्या ख़ारा न होगा?

रिश्तों को जिस कदर संजोया है मैंने,
किसी ने यूं सलीके से संवारा न होगा।

इश़्क में लबरेज़ हूं सर से पांव तलक,
किसी ने खुद को यूं निखारा न होगा।

मुद्दतें गुजारी है तेरे इंतज़ार में हमने!
तनुजा किसी ने तुझे!पुकारा न होगा।

अर्चना तिवारी तनुज

©Archana Tiwari Tanuja
  #Bintere #Nojoto #gazal
#NojotoHindi #NojotoFilms 
#MyThoughts #virea #shayri
#hindiqrites 14/06/2023