कुंडलिया छंद : संकट का यह दौर है,कट जायेगा मित्र। लेकिन मिट सकते नहीं,उर पर ऊभरे चित्र।। उर पर उभरे चित्र, विचित्र कलाकारी। पुलिस, डॉक्टर सब डटे,रात-दिन सेवा जारी। सेवा रूपी नाव ,रोल है केवट का। आये कभी न और, दौर यह संकट का।। #कुंडलिया