आँखों में ढेरों ख्वाब लिए, जो ख्वाब सबको दिखा गया, पराधीनता के समय जो आकर सबको जगा गया, स्वराज है जन्मसिद्ध अधिकार हमारा यह सबको वो बतला गया, राष्ट्रवाद का प्रतीक पुरूष, वो लोकमान्य का उपमा ले गया।। समाज सुधारक वह प्रतिमूर्ति, राष्ट्रप्रेम का था चारो धाम, वेतज्ञ, संस्कृतज्ञानी वो, तिलक था उसका शुभ नाम। भविष्यदृष्टा ऐसे गणितज्ञ को है मेरा प्रणाम ।।। ©Rajshree #balgangadhartilak #बालगंगाधर #बालगंगाधरतिलक #freedomfighter #india #indian