बड़े दुख और शर्म की बात है एक बार फिर से कोई इन दरिंदों का शिकार हुई है । ऐसे नीच घिनौने अपराध करने वालों के खिलाफ एक ही बात कहना चाहूंगा। कभी दामिनी कभी असीफा कभी निर्भया कभी राबिया क्यो हमेशा यह दुष्कर्म का शिकार होती है। इन दुष्कर्मीयों का धर्म या ईमान नहीं होता, उनके ज़हन में अल्लाह या राम नहीं होता, सजा इन को मिलनी चाहिए कड़ी से कड़ी बेशक क्योंकि इनसे बड़ा कोई शैतान नहीं होता ।। मत सौंपो पुलिस को मत भेजो इनको जेल, छूट जाएंगे वहाँ से क्योंकि मिल जाएगी बेल, करो हवाले जनता के या सरेआम दो इन्हें फांसी तभी बंद हो पाएगा मौत का यह घिनौना खेल! ना बेटे सुरक्षित,ना बेटियां महफूज दुष्कर्मियों का तो कैरेक्टर हैं लूज ! ©SumitGaurav2005 #justiceforRabiya #justiceforrapevictims #justiceforrape #sumitmandhana #sumitgaurav #sumitkikalamse #nojotoapp #nojotoquote #justice #Stoprape