Nojoto: Largest Storytelling Platform

I Love You "दिल की बात" ............... माना के त

I Love You "दिल की बात"
...............

माना के तेरे स्टैण्डर्ड का नही
पर फिर भी प्यार से एक नज़र डाल लेना
दिल मे तेरे सिवा कोई और दिखे
तो तुरंत ही ठुकरा देना,,

दिल मे तुझको ही बसाया है
आजतक ज़ुबा पर नाम कोई और ना आया है
चाहो तो प्यार का इम्तिहान ले लेना
पर यू मेरे प्यार पर शक न करना

सूरत है तेरी चाँद जैसी,
मेरी सीरत नही दिखती तेरे जैसी
प्यार करना अगर तो दिल से करना
एक बार मुझको भी अपनाकर देख लेना

बन जाएगा ये नितिन तुम्हारा
तेरे बिन न होता है इक पल अब गवारा
प्यार भर के दिल में मेरे लिए
एक बार तुम देख लेना

#नितिन दीवान

©Nitin Diwan
  दिल की बात
nitindiwan2245

Nitin Diwan

New Creator

दिल की बात #Love #नितिन

47 Views