कुदरत ने बख्शी हैं जन्नत सभी को यहाँ उसके लिए सब एक भेदभाव नहीं यहाँ अमीर गरीब तो हमारे बनाए गए है यहाँ वरना रब ने सबको कर्म फल दिए यहाँ स्वार्थ की दुनियाँ है, दौलत का नशा है कौन ? आजकल यहाँ, "रब" से डरा है कुछ लोग पैसो से अमीर मन से गरीब है दिल से अमीर भी मैंने हज़ारों देखे यहाँ "अहम" मारता है हमे नशा दौलत का है मानवता को भूल अमीर-गरीब बन बैठे क्षणभंगुर दौलत यहाँ, प्रेम करो सब से गरीब से "घृणा" नहीं करो तुम मन से रमज़ान:_ अमीर और गरीब (07/30) #कोराकाग़ज़ #kkअमीरऔरगरीब #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #kkr2021 #अल्फाज_ए_कृष्णा #yqdidi