*🖋️“सुविचार"🖋️* *📚“3/04/2022”📝* *📙“रविवार”💫* हम “सदैव प्रयास” करते है कि वे “वस्त्र” हम पहनें जो हम पर “सबसे अच्छे” दिखे ,किंतु इस बात का आभास होते हुए है कि कुछ वस्त्र चाहें “स्वच्छ” हो तो पुराने होने पर भी वे “अच्छे” ही लगते है,ठीक वैसे ही जैसे भोजन “सादा” हो,अत्याधिक “स्वादिष्ट” न हो,किंतु वो “गर्म” हो, “ताजा” हो तो “खाने” में “अच्छा” लगता है,उसी प्रकार कोई “व्यक्ति” हो जो “सुंदर” न भी हो किंतु उसकी “वाणी मीठी” हो,तो वो “व्यक्ति” सभी को भाता है,कोई “व्यक्ति” “धनवान” भले ही न हो,किंतु यदि वो “गुणवान” हो तो वो इस “समाज” में “आदर” पाता है,इसलिए कभी इस बात से “दुःखी” मत होना कि आपके पास “भौतिक संसाधन” नहीं है,आपके पास सबसे बड़ा आवश्यक संसाधन है आपकी “अंतरात्मा”,आपका “मन” , आपके “विचार”,आपके “गुण”, आपकी “वाणी”...इन्हें सदैव “शुद्ध” रखिए और सदैव अपने “साथ” रखिए, ये “जीवन” सदैव सफल होगा... *अतुल शर्मा*✍🏻 ©Atul Sharma *🖋️“सुविचार"🖋️* *📚“3/04/2022”📝* *📙“रविवार”💫* #Good_Positive #positivity