Nojoto: Largest Storytelling Platform

सवारों खुदको, समेटो खुदको, यूँ टूट कर जीने में रख

सवारों खुदको, समेटो खुदको, 
यूँ टूट कर जीने में रखा ही क्या है।

 पेहले खूद के लिए जिना तो सिख लो,
यूँ खूद हर रोज़ मर कर, 
बस दिखावे के लिए जीने में रखा ही क्या है।

तुम्हे अपनी खुशियों के लिए, 
अगर किसी और पर इनहिसार होना पड़े,
तो इस तरह जीने में रखा ही क्या है। 

जिंदगी जीनेका सही ढंग तो जानलो, 
 बेमतलब बेरंग बस उदासी में ये पल, 
यूँ ही गुज़र जाए,इसे खेतो हो तुम जेना, 
तो तुम्ही बताओ इस तरह जीने में रखा ही क्या है।
 #NojotoQuote इस तरह जीने में रखा ही क्या है।
#जीने #इनहिसार 
#mujaheedtajuddinjamadar
#hindinojoto #jit #जीत 
#nojotoenglish
सवारों खुदको, समेटो खुदको, 
यूँ टूट कर जीने में रखा ही क्या है।

 पेहले खूद के लिए जिना तो सिख लो,
यूँ खूद हर रोज़ मर कर, 
बस दिखावे के लिए जीने में रखा ही क्या है।

तुम्हे अपनी खुशियों के लिए, 
अगर किसी और पर इनहिसार होना पड़े,
तो इस तरह जीने में रखा ही क्या है। 

जिंदगी जीनेका सही ढंग तो जानलो, 
 बेमतलब बेरंग बस उदासी में ये पल, 
यूँ ही गुज़र जाए,इसे खेतो हो तुम जेना, 
तो तुम्ही बताओ इस तरह जीने में रखा ही क्या है।
 #NojotoQuote इस तरह जीने में रखा ही क्या है।
#जीने #इनहिसार 
#mujaheedtajuddinjamadar
#hindinojoto #jit #जीत 
#nojotoenglish