कोई मुझे वो पल लौटा दे, मुझे मेरा वो गुज़रा कल लौटा दे, अरे! कोई तो मुझे वो पल लौटा दे। जब फिक्र जमाने भर की न थी, जब थकान शिकन में बदलती न थी, जब उम्र ये बेबाक हुआ करती थी, जब लफ़्ज़ों से ज़बान आज़ाद हुआ करती थी, कोई तो उस वक़्त का मुझे रास्ता बता दे, कोई मुझे मेरा वो बचपन लौटा दे, कोई मुझे मेरा वो नटखट सा मन लौटा दे। अरे! कोई तो मुझे वो पल लौटा दे, मुझे मेरा वो गुज़रा कल लौटा दे। ©Umme Habiba Lauta de #shayariunplugged #poetryunplugged #Bookmyshow #nojoto2020 #nojotoshayari #nojotoinsta #igwritersclub #igwriterhabiba #LostInNature PREETI AGGARWAL Ak SHREENIVAS MITAKUL Shahrukh Milawat The Sensation YT WALE Your Struggle We Inspired Rajan Sharma Abhimanyu Prajapati Priya Singh ঔৣŤђáķűřঔৣ