मेरे हिस्से का चाँद, अब किसी और के आसमान का उजाला है कसम खाई थी साथ चलने की जिसने उसने अब हाथ दूसरा संभाला है! बारिशों मै भीग रहे है वो धड़क रही है मेरे अंदर अकेलेपन की ज्वाला जिसने ली थी चाय की चुस्की मेरे साथ वो रहा पीने लगा आज किसी और के साथ शराब का प्याला! मेरे हिस्से का चाँद अब किसी और के आसमान का उजाला है कभी मेरे आँगन में रौशनी की वजह आज वहीँ मेरे अँधेरे का हवाला है! जिन रास्तों पर हम साथ चले थे. वह सभी छोड़ दिए है। दो पल तेज़ हवा क्या चली, रुख उसने अपने मोड़ दिए है। मोड़ कर वह अपना रुख वो गुमनामी में खो गया है मेरे हिस्से का पूरा चाँद अमावस के अँधेरे मैं सो गया है। कभी मेरे प्यार मैं पागल किसी और की जूनून का मतवाला है मेरे हिस्से का चाँद, किसी और आसमान का अभी उजाला है! mere hisse Ka chaand! #shayaraa #shayarakikalamse #yourbreakupspecialist #sunshine #love #moon #nojoto