#अस्सीघाट#manikarnikaghat मणिकर्णिकाघाट_मोक्ष❤️ #assighat#जीवन life
अस्सी घाट से मणिकर्णिका घाट तक का सफ़र ही ज़िंदगी है।
दरअसल मणिकर्णिका घाट रूपी मोक्ष द्वार हर किसी के जीवन रूपी अस्सी घाट में मौजूद होता है, हमें ही चुनना होता है कि ईश्वर द्वारा उपहार में प्राप्त इस जीवन को खुशी खुशी संतुष्टि के साथ जीना है और इसका आनंद लेना है साथ ही साथ किसी का भी दिल नहीं दुखाना है या फिर अस्सी घाट में मणिकर्णिका घाट में बैठकर पल पल असंतुष्टि व्यक्त करना।
जीवन आपका है निर्णय भी आपको खुद ही लेना है। खुश रहें मुस्कुराते रहें। क्या पता कब आपकी एक मुस्कान किसी का दिन बना दे?